दातागंज: कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर ट्रकों में चोरी करते हुए 3 चोरों को मय सामान के गिरफ्तार किया
दातागंज पुलिस ने हाइवे के ट्रकों में चोरी करते मय सामान के 3 चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर 1 बजे न्यायालय पेश किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि पापड़ ब्रह्मदेव मंदिर के हाइवे पर कार्य में लगे ट्रकों से चोरी करते समय अभियुक्त श्री कृष्ण पुत्र मन सिंह, रमनपाल पुत्र दयाराम,मुनीश पुत्र जगराम निवासीगण ग्राम गढ़ा को मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है।