मोहन बड़ोदिया: दुर्गा वाहिनी की बहनों ने करजु में निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
रविवार को दुर्गा वाहिनी का मोहन बड़ोदिया प्रखंड के ग्राम करजु में ऐतिहासिक पथ संचलन निकाला गया, जिसमें तलवार वाहिनी की बहने एवं दंड वाहिनी की बहने घोष के साथ ध्वज हाथ में लिए कदमताल मिलाकर निकली, इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, साथ ही बौध्दिक कार्यक्रम हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की बहनें गणवेश में कुल 250