बोनस विवाद पर SECL दीपका क्षेत्र में गरमाया माहौल, ड्राइवरों ने बोनस भुगतान की मांग पर किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
Dipka, Korba | Oct 16, 2025 दीपावली से पहले बोनस भुगतान को लेकर SECL) के दीपका क्षेत्र में गुरुवार को माहौल गर्म रहा। जय अम्बे रोडलाइंस कंपनी के ड्राइवरों व मजदूरों ने बोनस वितरण में देरी के खिलाफ मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर एक बजे शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया,प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री उमा गोपाल भी शामिल हुए.