बड़वानी: धनोरा बसाहट के एक मकान में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, किसान का लाखों का कपास जलने से बचा
धनोरा बसाहट के एक किसान के मकान में शांट सर्किट होने से सोमवार रात लगी आग पर अंजड नगर परिषद से पहुंचे फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू किया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा, प्राप्त जानकारी अनुसार धनोरा बसाहट निवासी संतोष धनगर के घर पर रखे हुए कपास में शांट सर्किट होने के कारण आंग लग गई घर के अंदर से धुआं उठता देख परिवार के लोगों ने सुचना देकर बुलाया है।