बल्लबगढ़: सराय थाना क्षेत्र में बायपास रोड किनारे झाड़ियां में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच मे जुटी
सराय क्षेत्र में बायपास रोड के किनारे झाड़ियां में आज सुबह करीब 8:30 बजे वहां से होकर गुजरने वाले लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा है। जिसकी सूचना उन्होंने सराय थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मृतक के शव पर चोटों के निशान से लगता है कि उसकी किसी ने हत्या की है।