विदिशा: मुंगावली से इंदौर जा रहे युवक की नटेरन में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत; रविवार दोपहर 3 बजे हुआ पोस्टमार्टम
अशोकनगर जिले की मुगांवली मे रहने वाले 25 वर्षीय 40 चालीराजा यादव इंदौर की कहकर 35000 रुपए लेकर निकले थे, उनके घर वालों को शनिवार की देररात उनकी मौत की खबर मिली। रविवार दोपहर 3 बजे मेडिकल कॉलेज में उनका पीएम कराया गया। मृतक के भाई विशाल ने बताया कि ट्रेन से इंदौर जाते वक्त वह नटेरन कैसे पहुंचा यह सवाल है। इसके पीछे एक महिला को जिम्मेदार बताया है।