जसवंतनगर: जसवंतनगर पुलिस ने नगदी व गहनों से भरा खोया बैग खोज निकाला, दो घंटे में लाखों की ज्वेलरी और नकदी लौटाई
पुलिस ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश की। थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम गड़रिया, पोस्ट कुईया निवासी दीपक सिंह पाल पुत्र मोहर सिंह किसी कार्य से बस स्टैंड के सामने मैरिज होम पहुंचे थे। उन्होंने सोने के आभूषण, नकदी, मोबाइल से भरा बैग वाहन की छत पर रख भूलकर चले गए। वाहन इटावा रवाना हो चुका था और बैग गायब था।