रतलाम नगर: दुबई में एशिया कप में भारत की जीत का जश्न नहीं दिखा, सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा
दुबई में एशिया कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने रविवार रात पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत का जश्न शहर में नजर नहीं आया। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हर बार जश्न मनाने पूरे शहरवासी दो बत्ती घोड़ा चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं, लेकिन यह पहली बार था कि मैच को लेकर शहरवासियों में किसी प्रकार का कोई उत्साह नहीं नजर नहीं आया।