कायमगंज: गांव रायपुर और मेंदपुर के बीच टैक्सी और बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती
थाना कम्पिल के गांव मामपुर निवासी बाइक सवार चमन,रवि और मोनू कायमगंज से लौट रहे थे। तभी गांव रायपुर और मेंदपुर के बीच बाइक टैक्सी से टकरा गई। जिसमें तीनों बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बार चमन को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों का सीएचसी में इलाज जारी है।