सोनीपत: सोनीपत अनाज मंडी में धान की आवक बढ़ी, सोमवार को धान ₹3100 प्रति क्विंटल से अधिक में बिका
खरीफ सीजन के अंतिम दिनों में हुई बरसात की वजह से फसलों में नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए इस बार धान का भाव राहत देने वाला है। सोनीपत अनाज मंडी में सोमवार को धान की किस्म 1509 की बोली 3100 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक रही। जबकि पिछले साल मंडी में खरीद प्रक्रिया के शुरूआती दिनों में धान की किस्म 1509 का भाव 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक ही पहुंच पाया था।