बस्ती: बस्ती जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमणि पांडे सुदामा जी ने हरैया कस्बे में काली हाउस की बदहाली पर उठाए सवाल
Basti, Basti | Nov 30, 2025 बस्ती जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता व चंद्रमणि पांडे सुदामा जी ने हरैया कस्बे में स्थित काजी हाउस की बदहाली पर उठाए सवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमणि पांडे ने आज रविवार सुबह 8:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गोवंश काफी घायल स्थिति में है जबकि बस डॉक्टर उनका समय पर जाकर इलाज नहीं करते हैं वहीं उच्च अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की वह मांग कर रहे हैं