छतरपुर नगर: दहेज की मांग पर दूल्हा मंडप से फरार, नाराज़ दुल्हन पक्ष ने नौगांव रोड हाईवे पर लगाया जाम
छतरपुर के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस में दहेज लोभियों ने शादी को विवाद में बदल दिया। टीकमगढ़ के पलेरा से आई दुल्हन नीतू की शादी सिविल लाइन क्षेत्र के देरी रोड निवासी दूल्हा गौरव से हो रही थी। जयमाला के बाद दूल्हे के पिता ने अचानक 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी। दुल्हन पक्ष ने मिन्नतें कीं, मगर दूल्हे का परिवार नहीं माना।