झांसी: GRP/RPF टीमों ने एक अन्तर्राज्यीय शातिर महिला गांजा तस्कर को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Jhansi, Jhansi | Mar 21, 2024 दरअसल ट्रेनो में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी,आरपीएफ की टीमों ने गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से 01 अन्तर्राज्यीय शातिर महिलागांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध गांजा 9.445 किलोग्राम बरामद किया है।