फतेहपुर: मानगढ़ पटवार सर्कल का कार्य महिला मंडल भवन मानगढ़ से सुचारु चलाने के लिए एसडीएम फतेहपुर से की गई अपील
मानगढ़ स्थित पटवार भवन क़ी हालत दयनीय होने के चलते बिभाग ने पटवार सर्कल का रिकॉर्ड धमेटा रखा गया था बाद में उसे मच्छोट पहुंचाया गया. इसी पर मानगढ़ पटवार सर्कल से जुड़े लोगों ने सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे एसडीएम फतेहपुर को लिखित में मानगढ़ पटवार सर्कल का कार्य मानगढ़ स्थित महिला मंडल भबन से संचालित करने क़ी अपील क़ी है.