इटावा: सैफई इलाके में विवाहिता ने शादी के आठ माह बाद लगाई फांसी, अस्पताल ला रहे स्वजन की कार पोल से टकराई, हुई मौत
Etawah, Etawah | Nov 27, 2025 सैफई के कुम्हावर निवासी कुलदीप जाटव की पत्नी शबनम गुरुवार दोपहर 2 बजे घर में फंदे से लटकी मिली। जानकारी मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। भाई रोहित गंगापुरा बसरेहर ने बताया कि बहन की शादी 18 अप्रैल 2025 को हुई थी, आरोप है बहन को अतिरिक्त दहेज के लिए मार डाला। दोपहर में विवाहिता को फंदे से उतारकर अस्पताल आ रहे थे कार इंटगांव के पास पोल से टकरा गए, बच गए।