रायपुर: बस्तर ओलम्पिक की तिथि में बदलाव, आज से होना था शुरू, इस कारण से समय परिवर्तन: DCM व खेल मंत्री ने दी जानकारी
Raipur, Raipur | Oct 25, 2025 25 अक्टूबर शनिवार सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री और खेल मंत्री अरुण साव का आया बयान बस्तर ओलंपिक में हुए बदलाव को लेकर कहा बस्तर ओलंपिक की शुरुआत जो हमने समय निर्धारित किया है 25 अक्टूबर से 5 नवंबर परंतु स्कूलों की छुट्टी चल रही है और राज्योत्सव का आयोजन सभी जिलों में होना है इसलिए जो शुभारंभ की तिथि है वह अलग होगी पहले विकासखंड स्तर पर होगी फिर जिले स्तर पर होग