दिनारा: सूर्यपुरा, दावथ, दिनारा और नटवार में मां दुर्गा पूजा पंडाल का खुला पट, दर्शन पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु
Dinara, Rohtas | Sep 29, 2025 “ पट खुलत माई मुस्कईली’ देवे दसई में दर्शन आइली ,, अब तक मूर्ति में आई गइल जान हो कि बोले लगली माई दुर्गा,,बच्चे, बूढे, जवान सभी मा दुर्गा के भत्ति भाव मे ज़ुट गये है। वही सूर्यपुरा गढ, बंगला चौक, बारून टाड़, बलिहार, दावथ , बभनौल, मलियाबाग सेमरी, नगर पंचायत कोआथ के साथ विभिन्न पंडालो में सोमवार को 05 बजे तक पूजा-पाठ के बाद मां दुर्गे का पट खुला। बच्चे, बूढे, ज