खुरई: खाद के लिए बरसात में भीगते हुए लाइन में लगे हजारों किसान, एक रात पहले से ही विक्रय केंद्रों पर जमा थे
Khurai, Sagar | Oct 27, 2025 सोमवार शाम 5बजे तक खाद के लिए उपज मंडी के विक्रय केंद्रों पर बरसात में भीगते हुए लाइन में लगे रहे हजारों किसान,दरअसल सोमवार को खाद वितरण की सूचना पर रविवार रात से ही किसान विक्रय केंद्रों पर जमा हो गए सुबह होते ही किसानों की संख्या हजारों में पहुंच गई,बरसात के कारण कोई छाता, कोई तौलिया या बोरी से ही अपने आप को बचा रहा था। केंद्र बंद होने तक सैकड़ो को नही मिला