गुना नगर: परवरिया गांव में कुए का पानी पीने से 50, 60 लोगों को हुए उल्टी दस्त, एक व्यक्ति की मौत स्वास्थ्य टीम पहुंची #jansamasya
गुना में मकसूदनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 14 परवरिया गांव में कुएं का पानी पीने से 50 से 60 लोगो को उल्टी दस्त हो गए। 15 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। लोगो ने कहा, 13 14 सितंबर को लोगों की तबीयत बिगड़ी। बीती रात को मरीजों की संख्या बढ़ गई। 15 सितंबर को मोती सिंह सोंधिया की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग टीम ने लोगों का उपचार किया, पानी के सैंपल लिए हैं।