राजगढ़: हमीरवास पुलिस ने सड़क किनारे पड़े अज्ञात व्यक्ति को घर पहुंचाया, लापता भाई को देखकर बहन के खुशी में झलके आंसू
Rajgarh, Churu | Sep 14, 2025 घर से 3-4 दिनों से लापता एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को हमीरवास थाना पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचाकर मानवता का भी परिचय दिया है। अज्ञात व्यक्ति सादुलपुर पिलानी सडक़ पर स्थित गांव थिरपाली छोटी और थिरपाली बड़ी के बीच सडक़ किनारे पुलिस को बदहवास हालत में मिला। हमीरवास थाना अधिकारी जय कुमार भादू ने मानवता का धर्म निभाकर परिजनों से मिलवाया। पुलिस का आभार जताया।