क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। जठलाना पुलिस को दी शिकायत में लापता व्यक्ति के भाई यशपाल ने बताया गया कि उसका भाई ओमबार 6 जनवरी की शाम करीब चार बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। यशपाल ने बताया कि उसका भाई ओमबार घर से निकलते समय अपना मोबाइल फोन भी साथ ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है।