अनूपपुर: कलेक्टर बंगले में हड़कंप! स्टेनो की सूचना पर सर्प प्रहरी ने फुर्ती से सांप पकड़ा
अनूपपुर। कलेक्टर बंगले में अचानक सांप दिखने से अफरा-तफरी मच गई। स्टेनो राकेश केवट ने तुरंत सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव को सूचना दी। सूचना मिलते ही छोटे लाल मौके पर पहुंचे और फुर्ती दिखाते हुए सांप को सुरक्षित पकड़ जंगल में छोड़ दिया।