सहार: एकवारी गांव का युवक लापता, युवक की बरामदगी के लिए थाना में शिकायत दर्ज, परिजनों ने जारी किया मोबाइल नंबर
Sahar, Bhojpur | Sep 24, 2025 सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी बाला कुमार, पिता – छोटन सिंह मंगलवार को अपने घर से किसी काम से धर्मपुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।बाला कुमार के बारे में जानकारी मिले तो इन मोबाइल नंबरों पर तुरंत संपर्क करें – 6204873077, 7484859271, 9128185163।