आदिवासी सांस्कृतिक परिषद पतना के बैनर तले शनिवार को बिंदु धाम सिद्धों कान्हू महाविद्यालय छात्रावास के छात्रों के द्वारा छात्रावास परिसर में पूजा अर्चना के उपरांत पारंपरिक वेशभूषा में पैदल यात्रा कर विवेकानंद स्टेडियम पहुंच कर गौड़ टंडी में पूजा अर्चना के साथ तीन दिवसीय दिशोम सोहराय आगाज कर दिया है।