रुदौली: गेरौंडा गांव में फरार अभियुक्तों के घर साइबर थाना प्रभारी मो. अरशद ने न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा किया, कराई मुनादी
खबर अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव की है, जहां पटरंगा थाना में iT एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रहे थाना साइबर क्राइम अयोध्या के प्रभारी निरिक्षक मो. अरशद ने शनिवार की दोपहर में अभियुक्तों के घर गेरौंडा में नोटिस चस्पा कर डुग्गी मुनादी कराया है, हाजिर ना होने पर धारा 83 कुर्की की कार्यवाही जल्द ही किया जाएगा।