बेला टेकई गांव के स्थानीय लोगों ने शराब के ठेके को हटाने की गुहार डीएम से लगाई
Raebareli, Raebareli | Jun 2, 2025
2जून2025समय2बजे भदोखर थाना के बेला टेकई गांव के रहने वाले दर्जनों लोगों ने आज जिलाधिकारी के कार्यालय पहुँचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब के ठेकेदार आबादी में अपनी दुकान खोल दी।जिसके कारण महिलाओं औऱ बच्चो को खासी परेशानी हो रही है।शाम होते ही शराबियों की भीड़ लग जाटी है जिसके कारण घरों से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गय