कामडारा: रेड़वा जंगल में बकरी चरा रहे युवक पर भालू का हमला, सीएचसी कामडारा में घायल का इलाज जारी
Kamdara, Gumla | Sep 28, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा जंगल मे बकरी चरा रहे एक युवक सलीम केरकेट्टा उम्र 17 वर्ष के दाहिने हाथ पर एक जंगली भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया।उक्त घायल युवक का ईलाज सीएचसी कामडारा मे कराया गया।इसके बसिया के वनपाल लिबनुस कुल्लू को इसकी जानकारी दे दी गई ।