चाँदई अड्डा पर अधेड़ बाल्मीकि की हत्या में नामजद ग्राम प्रधान ने एसीजेएम द्वितीय के यहां शनिवार को सरेंडर कर दिया। हत्या में नामजद दूसरा आरोपी फरार बताया गया है। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। शनिवार शाम 4 बजे सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि मुकदमा तरमीन पर कर दिया गया है, आरोपित के सरेंडर करने की कोई जानकारी नहीं है।