जशपुर: महादेवडाँड़ में मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी से नाराज लोगों ने थाने में की कई शिकायतें, FIR दर्ज
जशपुर जिले बगीचा थाना के महादेवडाँड़ के एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में मां दुर्गा के लिए अशोभनीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज ग्रामीण बगीचा थाने पहुंच गए हैं। रविवार की शाम 4 बजे थाने पहुंचे ग्रामीण जहां कार्यवाही की मांग जा रही है, वहीं पुलिस भी मामले को देखते तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।वहीं आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा जारी है।