कांठ: छजलेट के शुक्ला की पुलिया के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, युवक गंभीर, पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
छजलैट थाना क्षेत्र शुक्ला पुलिया चौराहे पर मंगलवार सुबह थाना अमरोहा देहात गांव दोढी वाजदपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र धर्मवीर सुबह अपने गांव से नन्हेंडा होते हुए छजलैट की तरफ को आ रहा था। जैसे ही वह छजलैट की शुक्ला की पुलिया के पास पहुचा इस बीच मुरादाबाद की तरफ से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस नंबर 21AH7987 ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।