सासाराम: जिला उद्योग केंद्र रोहतास में PMEGP एवं PMFME विशेष कैम्प में 15 नए आवेदन किए गए सृजित
Sasaram, Rohtas | Nov 26, 2025 जिला उद्योग केंद्र रोहतास के सभागार में मंगलवार को PMEGP एवं PMFME योजनाओं के तहत आवेदन सृजन के लिए विशेष कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और दोनों योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कैम्प में PMFME के 13 तथा PMEGP के 2, कुल 15 नए आवेदनों का सृजन किया गया। यह छह दिवसीय विशेष कैम्प 29 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा।