केरसई: बूढ़ा पहाड़ गांव में कलश यात्रा के साथ राम कथा का आयोजन शुरू, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
Kersai, Simdega | Sep 18, 2025 शिमला के बूढ़ा पहाड़ गांव में कलश यात्रा के साथ गुरुवार को 11:00 बजे रामकथा का आयोजन किया गया। सबसे पहले कलश यात्रा की शुरुआत नदी से जल लेकर नगर का भ्रमण करने का पक्ष कलश का स्थापना किया गया और राम कथा की बहनों के द्वारा यहां पर राम कथा की शुरुआत की गई। मौके पर बताया गया कि प्रत्येक दिन यहां पर कथा के पश्चात हवन पूजन और प्रसाद वितरण की जाएगी।