नरसिंहपुर: मुकेश बसेड़िया ने आदिवासी परिवारों को वस्त्र, कंबल और पटाखे देकर अनोखी दिवाली मनाई
नरसिंहपुर के समाजसेवी मुकेश वसाडिया द्वारा अनोखे तरीके से दीपावली मनाई उन्होंने दुर्गम आदिवासी अंचलों में जाकर आदिवासी परिवारों को दिवाली के पूजन की सामग्री पटाखे वस्त्र कंबल और बच्चों को कॉपी पेन और पटाखे दिए हर साल वह इसी तरह अपने त्यौहार आदिवासियों के बीच मानते हैं और उनके साथ खुशियां बांटते हैं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है