घुमारवीं: घुमारवीं बाजार में मीट मार्केट के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर की तारों में अचानक लगी आग
घुमारवीं बाजार में मीट मार्केट के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर की तारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत बिजली बोर्ड को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इस ट्रांसफार्मर की तुरंत मरम्मत करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।