रेवतीपुर गाँव के बाबा श्याम दास कुटी के समीप अखिल विश्व गायत्री परिवार,गायत्री तीर्थ शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दो नवंबर से पांच नवम्बर तक चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आज रविवार से भव्य शुभारंभ हो गया।24 कुंडीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के पहले दिन आज पूरे वैदिक मंत्रोचार के जरिए किया गया।