सुल्तानपुर: सुलतानपुर के समरथपुर में गोलहन भवानी स्थल पर 26 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी धर्मशाला निर्माण की पहल
सुलतानपुर। धनपतगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत समरथपुर स्थित गोलहन भवानी स्थल पर धर्मशाला निर्माण की योजना को लेकर रविवार, 14 सितंबर 2025 को शाम 5:30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित धर्मशाला की लंबाई 26 फीट और चौड़ाई 12 फीट होगी। बरामदे का निर्माण बाद के चरण में किया जाएगा। कमेटी ने स्पष्ट किया कि धर्मशाला का निर्माण