अंजड़: अंजड़ में करंट से भैंस की मौत, बिजली के खंभे के पास हुआ हादसा
Anjad, Barwani | Sep 18, 2025 अंजड़ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें पशुपालक को बडा आर्थिक नुकसान पहुंचा है।जानकारी अनुसार पशुपालक दीपक धनगर अपनी तीन भैंसों को लेकर जा रहा था, तभी एक भैंस बिजली के खंभे के पास चली गई. लोहे के इस खंभे से भैंस को करंट लग गया, जिससे उसकी 90 हजार रुपए किमत की एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य भैंसों को हटाकर दुर किया गया है।