जशपुर: सरिया छड़ दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जशपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने सरिया छड़ दिलाने के नाम पर हुई 40 हजार रुपये की सायबर ठगी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ग्राम गिरांग और महुआटोली क्षेत्र से जुड़ा है, जहां ठगों ने पहले महुआटोली के एक व्यक्ति को कम कीमत में सरिया दिलाने का झांसा दिया, फिर गिरांग के व्यापारी को फोन कर उसके नाम से वहीं