कटिहार: कटिहार-मनिहारी मार्ग पर सड़क हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल
मंगलवार की दोपहर 3 बजे 7 साल की बच्ची को गोद में उठाकर एक माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे थे। बच्ची सड़क दुर्घटना में घायल हुई थी। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा बच्ची की जांच की गई और उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मनसाही प्रखंड के चितोड़िया से बड़कू टुडू अपनी पत्नी और 7 साल की बच्ची मोनिका टुडू के साथ अपने घर साइकिल से लौट रहे थे।