रामसनेही घाट: भैंसौली गांव के दिव्यांग व्यक्ति ने विपक्षियों पर मारपीट का आरोप लगाया, दर्ज हुआ मुकदमा
दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत भैंसौली गांव के रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति ने विपक्षियों पर मारने पीटने का आरोप लगाया कोतवाली दरियाबाद में दर्ज हुआ मुकदमा। दरियाबाद पुलिस आज सोमवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही। राम सुरेश ने विपक्षी सुरेश पुत्र रामचंद्र व रमेश पुत्र जसकरन पर मारने पीटने का आरोप लगाया है।