कैराना कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया था। घटना के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में आरोपी सीमर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मोहल्ला आलकलां का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।