सोहागपुर: कमिश्नर कार्यालय में ग्रामीणों ने कमिश्नर से नंदना शाला भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम नंदना के ग्रामीणों ने माध्यमिक शाला भवन की भूमि खसरा नंबर 133 और 169 पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर कमिश्नर को मंगलवार की दोपहर1 बजे लगभग ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि शाला भवन की सरकारी भूमि पर संजय तिवारी द्वारा चक्की एवं डेयरी संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।