गोड़ैचा गांव के पराग गुप्ता ने थाना सदरपुर में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि करीब 6 माह पहले उनके 13 वर्षीय बेटे ने स्कूल फीस जमा करने के लिए घर में रखी लगभग 2 किलो चांदी ज्वेलर्स के पास गिरवी रख दी थी। बदले में ज्वेलर्स ने ₹8000 दिए थे, लेकिन चांदी वापस नहीं की जा रही। चांदी गायब होने की जानकारी तब हुई जब घर का संदूक खोला गया।