जौरा: जौरा शहर में युवाओं के लिए बना स्टेडियम जर्जर, नहीं हो रही कोई देखरेख
Joura, Morena | Oct 28, 2025 जौरा शहर में युवाओं के खेल को दृष्टिगत रखते हुए बनाया हुआ स्टेडियम हुआ जर्जर नहीं है कोई भी देखरेख। जानकारी के अनुसार बता दें कि शासन ने लाखों रुपए खर्च कर युवाओं को खेलने के लिए एक स्टेडियम बनाया था जो कि आज गौशाला में तब्दील हो गए यहां पर गाय गोबर कर रही है और सारा सामान चोरी होकर पूरा स्टेडियम जर्जर हो चुका है।