रोहट के खारड़ा के निकट पलटी निजी बस, 2 बच्चों की मौत और 28 लोग घायल
रोहट में शुक्रवार रात करीब 2:00 बजे एक निजी बस पलट गई हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और 28 जने घायल हो गए जिसे अस्पताल में उपचार जारी है जानकारी के अनुसार एक निजी बस प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी रोहट थाना क्षेत्र के खारडा के निकट रात करीब 2:00 बजे बस संतुलन होकर पलट गई हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे