शहपुरा: नगर में दो दिवसीय मड़ई मेला संपन्न, युवाओं और बच्चों ने उठाया झूले का आनंद, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
शहपुरा नगर में दो दिवसीय मड़ई मेला का रविवार देर शाम 7:30 बजे समापन हुआ । मड़ई मेला के दौरान युवाओं और बच्चों ने जमकर झूला झूलते हुए का आनंद उठाया वहीं बच्चों ने खिलौने खरीदे तो ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने कपड़े सहित अन्य घरेलू सामग्रियों की जमकर खरीदारी करते हुए मड़ाई मेला का आनंद लिया। दरअसल मड़ई मेला के दौरान अहीर नृत्य जन आकर्षक का केंद्र रहा ।