बांसवाड़ा: सामा गढ़ा गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
सामा गढ़ा गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों को लगी चोट,परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर रकु पुत्र धुलीया और थावरी पत्नी रकु निवासी सिंगपुरा और दूसरी बाइक पर राजु निवासी सेमलीया जिसमें रकु पुत्र धुलीया निवासी सिंगपुरा का एमजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया।