बिछिया: मोतीनाला वन परिक्षेत्र के बिलाईखार गांव में फेन अभ्यारण्य से आए हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया
मोतीनाला वन परिक्षेत्र के बिलाईखार गांव में फेन अभ्यारण्य से आए हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। आज मिली आज सोमवार की शाम 5 बजे हाथियों ने गांव में घुसकर तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।माखन सिंह मरावी के मवेशी रखने के स्थान (सार) के टूटने से एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। दल सिंह मरावी (एक कमरा पूरी तरह टूटा) और बबलू भरेवा का कमरा क्षतिग्रस्त हुआ। हंगामा