शनिवार की शाम 5 बजे झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के गांव केरटू निवासी अफसर उर्फ मच्छर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की तलाशी में एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।