टुंडी: टुंडी में खटिया पर स्वास्थ्य व्यवस्था: गर्भवती महिला को खटिया पर टांगकर 2 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया
Tundi, Dhanbad | Sep 18, 2025 टुंडी प्रखंड में सरकार को आईना दिखाने वाला वीडियो सामने आया है दरअसल टुंडी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत टकीपुर गांव की गर्भवती महिला अनीता देवी को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाया जाना था। लेकिन सड़क की स्थिति खराब रहने के कारण एंबुलेंस घर तक पहुंच ना सका इससे आहत परिजनों ने गर्भवती महिला को खटिया पर टांग कर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर फिर एंबुलेंस से.....